अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित

रामोत्सव

"एक रिकॉर्ड प्रभु श्री राम मंदिर के नाम"

अन्जनेयासना वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट - 2024

जो राम दीवाने है वो इस कारज को सुफल बनायेगे |

हम मिलकर योग-राम का परचम दुनिया में फहराएंगे ||

एक लम्बे कालखंड के उपरांत सभी भारतवासियो के लिए सही अर्थो में हमारे आराध्य, भारत के जनमानस के प्राण श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में पुन: प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे है | इस स्वर्णिम महापर्व पर हमारे प्रभु श्रीराम को योग के माध्यम से अपनी भक्ति समर्पित करने हेतु अखिल भारतीय योग महासंघ, जयपुर, राजस्थान द्वारा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक अन्जनेयासना वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो भी राम राम भक्त योगी भाई-बहन अन्जनेयासना योग के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को नमन करना चाहते हैं। वे सभी सादर आमंत्रित है।

इसके लिए प्रथम आपको "योगा वर्ल्ड बुक" की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करना होगा। इसके पश्चात 20 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य अपना एक मिनट का अन्जनेयासना का वीडियो "योगा न्यूज 24" फेसबुक ग्रुप में लाइव या अपलोड करना होगा |

कार्यक्रम निशुल्क है तथा कोई भी भारतीय इस शानदार, भक्तिपूर्ण, श्रीराम मंदिर को समर्पित कार्यक्रम में भाग ले सकता हैं। परन्तु यदि किसी भी प्रतिभागी को कार्यक्रम का सहभागी ई-प्रमाणपत्र लेना है तो उसे संस्था द्वारा निर्धारित नाममात्र सहयोग राशि ₹55 डिजिटल माध्यम से जमा करनी होगी। ध्यान रहे कि ई-प्रमाणपत्र जेपीजी फॉर्मेट में ही दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निचे दिए गए फॉर्म को अनिवार्यरूप से भरना होगा तभी आपका पंजीकरण हो पाएगा| इसके साथ ही यदि आप प्रमाणपत्र की हार्डकॉपी लेना चाहते हैं तो उसके लिए सहयोग राशि मात्र 155/- रुपये निधारित की गयी हैं, जो की निचे दिए गए डिजिटल माध्यम से आप जमा कर सकते हैं | सहयोग राशी जमा करके आपको रिसीप्ट की कॉपी टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करनी होगी |

  • 155/- रुपये सहयोग शुल्क में आपको आपके परिवार के सदस्यों के दो प्रमाणपत्र फोल्डर सहित हाँ जी आपने सही पढ़ा एक रजिस्ट्रेशन में 9"12" साइज़ के 2 प्रमाणपत्र डाक द्वारा आपके दिए पते पर भेजे जायेगे |

  • जो योगा ग्रुप / योगा सेन्टर/ विद्यालय / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय / सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था अपने न्यूनतम 100 विद्यार्थियों अथवा कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ऐसे सभी संस्था के विद्यार्थियों को कार्यक्रम का 13"19" साइज़ का प्रमाणपत्र के साथ प्रतिभागी गोल्ड मैडल डाक द्वारा आपके दिए पते पर भेजे जायेगे | इसके साथ ही संस्था को भी कार्यक्रम सहभागी प्रमाणपत्र के साथ-साथ शानदार राम दरबार ट्रॉफी  प्रदान की जाएगी | जिसके लिए संस्था को प्रति प्रतिभागी 355/- रुपये सहयोग शुल्क जमा करना होगा |

जो प्रतिभागी सबसे लंबे समय तक अंजनेय आसन में रहेगा, उसे विश्व रिकॉर्ड खिताब के साथ-साथ शानदार राम दरबार ट्रॉफी जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको अलग से विडियो रिकॉर्डिंग स्टॉप वाच के साथ करनी होगी। 

अन्जनेयासना इस प्रकार करना हैं

You pay digitally through Phonepay, Paytm, Google pay on 9509530609 Number

or Direct in Account

Bank Name : AU Small Finace Bank Limited

Account No. : 2301252850115959

Account Name : ABYM YOGA BOOK OF RECORDS FOUNDATION

IFSC : AUBL0002528

A/C Type : Saving Account

Bank Address : Chitrakoot, Jaipur, Rajasthan, India.

अन्जनेयासना वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में भाग लेने के लिए व्हाट्स एप्प ग्रुप ज्वाइन करने के क्लिक करे

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए मोबाइल नंबर्स पर कॉल करें |

(For more information call on the mobile numbers given below.)

Helpine Numbers

7014355168, 9509530609

Rajasthan

9571779217, 9166284546

Maharashtra

8600891411, 9552578153, 9421788356

Assam

7086388356, 9387947102,

Gujarat

9429479738, 9870054969, 8000751115, 9974251734

Madhypradesh

9584876612

Uttarakhand

9639333595, 8650691856

Chhattisgarh

6267386770

Jharkhand

6200940541

West Bengal

8617294370